बिहार के भागलपुर जिले में बब्बरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में गुरुवार शाम हुए बम विस्फोट मे जहां दो अपराधी घायल हो गए वहीं दो अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि कुछ अपराधी दहशत फैलाने की योजना बना रहे थे और इसी दौरान एक अपराधी के पास रखा एक बम अचानक फट गया, जिससे दो अपराधी मोनू कुमार और अमरजीत सिंह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार भारती ने बताया कि घायल मोनू हाल ही में जेल से बाहर आया था और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए अपने साथियों के साथ एक ठिकाने पर जमा हुआ था। उन्होंने बताया कि घायल अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।