शराबी लड़कों से इज्जत बचाने को मदद के लिए चिल्लाती रही लड़की,

नारी शक्ति की आराधना के पर्व दुर्गा पूजा के बीच लखीसराय में एक दिल दहला देने वाली और समाज को शर्मशार कर देनेवाली घटना सामने आई है। शारदीय नवमी की आधी रात 12 बजे अपनी अस्मत बचाने के लिए एक किशोरी को शहर के केएसएस कॉलेज के बगल स्थित एक तीनमंजिली बिल्डिंग की छत से कूदने को मजबूर होना पड़ा। दुष्कर्म का शिकार होने से बचने को वह छत से कूद पड़ी और बिजली के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर झुलसते हुए नीचे सड़क पर आ गिरी। अस्त-व्यस्त कपड़ों में लड़की को अचेत गिरा देख घटनास्थल से आनन-फानन में जिला प्रशासन व पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर नगर थाना से पुलिसकर्मी पहुंचे और किशोरी को अस्पताल ले गए। लड़की की पहचान अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

तीन युवक और एक युवती से हो रही पूछताछ-
घटनास्थल पर हो रहे हंगामे के बीच एसपी कार्तिकेय के. शर्मा पहुंचे। आवेश में लोगों ने शटर तोड़ डाला।  पुलिस को छत पर शराब की बोतल, तीन ग्लास, लड़की की लेगिंग्स और लड़के का जींस बरामद हुआ है। वहीं एक कमरे में तीन लड़के और एक लड़की भी मिली, जोकि पुलिस हिरासत में है। कमरे में बंद लड़की ने पुलिस को केवल इतना बताया कि वह एक मॉल में काम करती है। महिला पुलिस को पूछताछ में लगाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है। एसपी के अलावे एसडीपीओ मनीष कुमार दो थाने की पुलिस के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस घटनास्थल पर कैंप की हुई है।

 

शराब पीकर रेप की कोशिश, बचने को कूदी लड़की

मौके पर की स्थिति देख पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों लड़कियों को लड़कों ने कमरे पर बुलाया होगा और शराब के नशे में एक लड़की से दुष्कर्म की कोशिश की होगी। ऐसे में लड़की छोड़ देने को गुहार लगाती रही होगी और नहीं बख्शे जाने पर युवकों की जोर-जबर्दस्ती के बीच उसे छत पर से ही छलांग लगाने को मजबूर होना पड़ा होगा। आधी रात घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील रहा।

एसपी कार्तिकेय के.शर्मा ने कहा कि पीड़ित किशोरी का इलाज चल रहा है, जबकि मौके पर मिले युवकों से कड़ी पूछताछ हो रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up