विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हैदराबाद को मुंबई के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मैच में मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच कुछ गहमागहमी देखने को मिली। शॉ जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो सिराज ने उन्हें आकर कुछ ऐसा कहा, जिसका जवाब शॉ ने अपने बल्ले से दिया।
सिराज के भड़काने के बाद शॉ ने ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर 34 गेंद पर पचासा पूरा कर लिया।
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 246 रन बनाए, जवाब में मुंबई की टीम 25 ओवर में 155 रन ही बना सकी। वीजेडी मेथड से मुंबई ने मैच 60 रनों से अपने नाम किया। शॉ ने 61 और श्रेयस अय्यर ने 55 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने मिलकर मुंबई को ये शानदार जीत दिलाई।