नक्सलियों ने रांची के कारोबारियों को चिट्ठी भेज मांगी 10-10 लाख लेवी

उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने रांची के कई व्यवसायियों, क्रशर संचालकों व जमीन कारोबारियों को चिट्ठी भेजकर लेवी मांगी है। इस चिट्ठी में 10-10 लाख रुपए की मांग की गई है। चिट्ठी पीएलएफआई के एरिया कमांडर अखिलेश गोप के नाम से है। मामला संज्ञान में आने के बाद रांची सिटी एसपी अमन कुमार ने तुपुदाना ओपी को जांच का आदेश दिया है। अबतक आधा दर्जन शिकायतें पुलिस को मिली हैं, लेकिन कितने व्यवसायियों से लेवी मांगी गई है यह साफ नहीं हो पाया है।
पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस चिट्ठी की सत्यता जांचने में भी लगी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि कहीं यह किसी शरारती तत्व की तो करतूत नहीं है।
क्या है पत्र में : पीएलएफआई के पत्र में जिक्र है कि संगठन के विकास के लिए आपके सहयोग की जरूरत है। ऐसे में 10 लाख तक की मदद करें। पैसे देने पर पार्टी भी आपको मदद करेगी, वरना कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुखबिरों,जमीन कारोबारियों के खिलाफ मौत का फरमान जारी करने की धमकी भी दी गई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up