अकौढ़ा खुर्द गांव में घर से बाहर निकल रही 5 साल की मासूम को रास्ते से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की लेकिन बच्ची के परिजनों ने यमुनानगर से बच्ची के पिता के आने की बात कहकर पुलिस को शव नही उठाने दे रहे हैं।
लक्सर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के अकौढ़ा खुर्द गांव निवासी कुलदीप यमुना नगर में रहकर काम करता है, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे गांव में अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार की शाम को कुलदीप की पांच साल की बेटी आरोही अपनी मां से चीज लेने के लिए पैसे मांग रही थी। बच्ची की जिद को देखते हुए मां ने उसे पांच रुपये का सिक्का थमा दिया। पैसे लेकर बच्ची जैसे ही दरवाजा पार करके रास्ते पर पहुंची, वैसे ही वह गांव के ही एक किसान के ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर रोककर बच्ची को बचाने की कोशिश की, मगर तब तक ट्रैकटर के पहिये के नीचे दबकर बच्ची की मौत हो चुकी थी।
इस घटना के बाद गांव के सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस भी गांव पहुंची और शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की, परंतु ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। उनका कहना था कि यमुना नगर से बच्ची के पिता के आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जा सकेगी। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है।