रोमांचित करेंगे मिराज और सूर्य किरण टीम

रोमांचित करेंगे मिराज और सूर्य किरण टीम

भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस के मौके पर आज आसमान में पूरी दुनिया भारत की ताकत देख रही है। गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस पर सुबह 8 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में वायुसेना के जांबाज जमीन से लेकर आसमान तक अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस परेड में 44 अधिकारी और 258 जवान वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन करेंगे।

वायुसेना दिवस के मौके पर परेड ग्राउंड पर लगे पर्दे पर वायुसेना की ताकत गगन शक्ति का परिचय कराया गया। गगन शक्ति इसी साल किए गए युद्ध अभ्यास में शामिल हुआ था। समारोह में वायुसेना, थल सेना और जल सेना के प्रमुख बतौर मुख्य अतिथि शामिल हैं। वहीं वायुसेना के पश्चिम जोन के एयर मार्शल परेड का निरीक्षण करेंगे।

हिंडन एयर फोर्स स्टेशन में वायुसेना दिवस के समारोह में पूर्व क्रिकेटर व ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर भी पहुंच चुके हैं।फ्लाइट लेफ्टिनेंट अंगद की अगुवाई में परेड ग्राउंड निशान टोली पहुंची तो सभी वायुसेना के जवानों ने सेल्यूट कर अभिवादन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में आकाशगंगा टीम के पैरा जंपर्स 8000 फ़ीट की ऊंचाई से उतरे, जिसे देखकर लोग भी दंग रह गए। परेड ग्राउंड से जाते आकाशगंगा टीम के सदस्यों का दर्शकों ने तालियां बजाकर अभिनंदन किया। बता दें कि आकाशगंगा टीम का नारा है- छतरी माता की जय।

वायुसेना का हरक्यूलिस, ग्लोबमास्टर सी-17, मिराज, सारंग और सूर्य किरण टीम हैरतअंगेज करतब कर रोमांचित कर देगी। रोहिणी और स्पाइडर रडार भारत की ताकत का एहसास कराएगा। वायुसेना के सबसे आधुनिक कमांडो गरुड़ की टीम भी अपने शौर्य व ताकत का प्रदर्शन करेगी। एयर वॉरियर की टीम और टीम सारंग के साथ ही विंटेज विमान टाइगर मौथ भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। हिंडन एयरबेस में सुबह आठ बजे से लेकर सवा ग्यारह बजे से तक भव्य समारोह आयोजित हो रहा है।

वायुसेना कर्मियों की प्रतिबद्धता सबके लिए प्रेरणा : राहुल

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को वायुसेना दिवस के मौके पर कहा कि वायुसेना कर्मियों की वीरता और प्रतिबद्धता सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”वायुसेना दिवस पर मैं वायुसेना के सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं को सलाम करता हूं। उनकी वीरता और प्रतिबद्धता सभी भारतीय नागरिकों के लिए प्रेरणा है। जय हिंद।” भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी। इसी अवसर पर प्रति वर्ष आठ अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up