माता-पिता अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं

माता-पिता अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना में पोलियो की खुराक के कुछ बैच में संक्रमण पाये जाने की खबरों की पृष्ठभूमि में सरकार ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों को पोलियों की दवा जरूर पिलाएं। आधिकारिक बयान के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया है कि बच्चों को दिए जाने वाले सभी टीके सुरक्षित और प्रभावी हों।

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना में पोलियो की खुराक के कुछ बैच में पोलियो विषाणु टाइप2 का संक्रमण मिलने के बाद उपजी चिंताओं के बीच यह बयान जारी किया गया है। गौरतलब है कि पोलियो विषाणु टाइप2 पूरी दुनिया से खत्म हो चुका है। बयान में कहा गया है कि जिस उत्पादक की दवा में संक्रमण मिला था, उसकी दवाओं का प्रयोग बंद कर दिया गया है और उसने सारा स्टॉक वापस ले लिया है। बयान में कहा गया है कि अन्य निर्माता भी हैं जो पोलियो की खुराक मुहैया कराते हैं। अन्य निर्माताओं की दवाओं का परीक्षण किया गया है और पुष्टि की गई है कि वह सभी मानकों पर खरे उतरें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up