दक्षिण अफ्रीका ने अपने अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर की हैट-ट्रिक के दम पर दसरे वनडे मैच में जिम्बॉब्वे को 120 रन से हरा दिया। ब्लूमफ़ोनटेन के मैंगांग ओवर मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन जिम्बॉब्वे के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी की हवा निकालते हुए उसे 47.3 ओवर्स में सिर्फ 198 रन पर आॅल आउट कर दिया। वो तो भला हो डेल स्टेन का जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दो साल बाद वापसी करते हुए 60 रन की बेहतरीन पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। वनडे में यह स्टेन का एकमात्र पचासा भी है। स्टेन के बाद ओपनर एडेन मार्करम (35) दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे।जिम्बॉब्वे की ओर से टेंडाई चतारा ने 3, काइले जार्विस, डोनाल्ड तिरीपानो, ब्रैंडन मावुता ने 2-2 और सी विलियम्स ने 1 विकेट झटका।
इमरान ताहिर की फिरकी में उलझी जिम्बॉब्वे की टीम
जवाब में जिम्बॉब्वे की टीम इमरान ताहिर की फिरकी में उलझकर 24 ओवर्स में सिर्फ 78 रन पर सिमट गई। ताहिर ने 6 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 24 रन देकर जिम्बॉब्वे के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया। इसमें हैट-ट्रिक भी शामिल था। ताहिर ने जिम्बॉब्वे की पारी के 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर सीन विलियम्स को आउट किया। इसके बाद 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर उन्होंने पीटर मूर और र्बेंडन मावुता को आउट कर अपनी हैट-ट्रिक पूरी की। ताहिर के अलावा डेल स्टेन ने भी 2 विकेट झटके। एनगिडी और फेलुख्वावो के हाथ 1-1 सफलता लगी। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।