अनोखी शर्त ः शादी में आना तो फेसबुक मत चलाना और 5000 से कम का गिफ्ट नहीं लाना

अनोखी शर्त ः शादी में आना तो फेसबुक मत चलाना और 5000 से कम का गिफ्ट नहीं लाना

Britain..ब्रिटेन के एक जोड़े ने अपनी शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए फेसबुक-ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइटों का इस्तेमाल न करने की शर्त रखी है। उसने कपड़ों, मेकअप और गिफ्ट को लेकर कुछ नियम-कायदे भी तय किए हैं। खास बात यह है कि सभी शर्तें शादी के कार्ड पर छपवाई गई हैं। मेहमानों को कार्ड की प्रति भेजने के साथ ही इसे सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया है।

सफेद कपड़े न पहनें :
कार्ड में मेहमानों से 15 से 30 मिनट पहले विवाह स्थल पर पहुंचने की गुजारिश की गई है। उन्हें साफ निर्देश दिया गया है कि सफेद, क्रीम और स्लेटी रंग के कपड़े पहनकर न आएं। महिला मेहमानों से ज्यादा मेकअप न करने की अपील की गई है। उन्हें बाल खोलने के बजाय जुड़ा या चोटी बांधकर आने की सख्त हिदायत दी गई है।

वीडियो रिकॉर्डिंग की मनाही :
मेहमानों के शादी की रस्में वीडियो में कैद करने पर पाबंदी होगी। हालांकि वे चाहें तो दूल्हा-दुल्हन की फोटो खींच सकते हैं। तस्वीरें किस ‘हैशटैग’ के साथ फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा की जाएंगी, इसका जिक्र भी कार्ड में किया गया है। मेहमानों से यह भी कहा गया है कि शादी के दिन वे दुल्हन से बिल्कुल भी बात न करें।

5 हजार से कम का गिफ्ट नहीं चलेगा : 
शादी में शिरकत करने वाले मेहमानों को 75 डॉलर (लगभग 5250 रुपये) से कम का तोहफा न लाने का निर्देश दिया गया है। उनसे कहा गया है कि वैवाहिक रस्में अदा होने के बाद दूल्हा-दुल्हन के साथ जाम छलकाने को तैयार हैं तो ही शादी में आएं। रेडिट पर यह कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इसमें वर-वधु का नाम धुंधला कर दिया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up