इन्वेस्टर्स समिट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी,

इन्वेस्टर्स समिट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी,

दून में 07 अक्तूबर से होने वाली दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट को प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आदित्य बिरला और रामदेव समेत देश की आठ शख्सियत संबोधित करेंगी। इसके बाद अन्य औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि, सीएम त्रिवेंद्र रावत और अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट को संबोधित करेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को पीएम का कार्यक्रम फाइनल कर दिया। सूत्रों के अनुसार मोदी सात अक्तूबर को विशेष विमान से सुबह लगभग साढ़े दस बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से स्पोर्ट्स कॉलेज और करीब 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां पहले वे प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे और फिर मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

मोदी नहीं जाएंगे केदारनाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब सात अक्तूबर को केदारनाथ नहीं जाएंगे। पहले उनके केदारनाथ से गरुड़चट्टी के कार्यक्रम की चर्चा थी। पीएमओ से कार्यक्रम जारी होने के बाद इससे संशय दूर हो गया है।

जापान-चेक गणराज्य साझीदार देश
सरकार ने समिट के लिए जापान व चेक गणराज्य को साझीदार देश घोषित किया है। औद्योगिकी में इनक श्रेष्ठ अनुभवों को रेखांकित करते हुए सरकार ने समिट में कंट्री सेशन कराने का निर्णय लिया है। इन देशों के साथ साझेदारी की संभावना वाले क्षेत्रों व औद्योगिक विकास के नए आयामों पर मंथन होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up