हेल्थ कंडीशन को लेकर अनूपम खेर ने कही ये बात

हेल्थ कंडीशन को लेकर अनूपम खेर ने कही ये बात

सोनाली बेद्रे कैंसर से पीड़ित हैं और न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही हैं। अनूपम खेर भी न्यूयॉर्क में गए हुए हैं और वहां वो सोनाली से भी मिले। अब अनुपम ने सोनाली की हैल्थ को लेकर कुछ बातें बताई है। दरअसल, एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए अनुपम ने कहा, ‘सोनाली एक मजबूत और निडर इंसान हैं। आप अपनी जिंदगी की मुश्किल परिस्थितियों के साथ कैसे डील करते हैं, इससे पता चलता है कि आप कितने मजबूत हैं। जिस तरह से सोनाली कैंसर से लड़ रही है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। मैं भगवान से हर सुबह यही प्रार्थना करता हूं कि सोनाली को ढेर सारी शक्ति दें। मैं सोनाली से ज्यादा से ज्यादा मिलने की कोशिश करता रहूंगा। मेरी कोशिश है कि उनके आसपास खुशनुमा माहौल पैदा करूं।’

बता दें कि सोनाली वाकई काफी स्ट्रॉंग हैं। इस मुश्किल घड़ी में भी वो पॉजिटिव रहती हैं और इसके साथ ही सभी के लिए पॉजिटिव मैसेज भी देती हैं।

दोस्त करते हैं पूरा सपोर्ट

सोनाली के इस मुश्किल समय में उनकी दोस्त उनके साथ खड़ी हैं जिसका प्रूफ आप इस तस्वीर में देख सकते हैं जो ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने कुछ दिनों पहले शेयर की थी। दरअसल, सुजैन ने सोनाली और बाकी दोस्तों के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘यह हम है… आप के लिए लड़ेंगी, सम्मान करेंगी, शामिल करेंगी, आपका प्रोत्साहित बढ़ाएंगी, साथ चाहेंगी, आपकी रक्षा करेंगी और हमेशा साथ खड़े रहेंगी।’
दिल छू लेगा सोनाली का ये मैसेज

कुछ दिनों पहले सोनाली ने एक पॉजिटिव मैसेज देते हुए लिखा था, ‘वेनिटी इज माय फेवरेट सिन’। कौन नहीं चाहता अच्छा दिखना? हम जैसे दिखते हैं उसका साइकोलॉजीकल इम्पैक्ट हम पर होता है। यह इंपोरटेंट है कि आपको क्या खुश करता है, अगर कोई विग पहना है या ब्राइट रेड लिपस्टिक लगाई है या फिर हाई हील्स पहनी है। लार्जर पिक्चर पर जो चीजें आवाज करती हैं उस सब चीजों का इतना फर्क नहीं पड़ता है। कोई नहीं बता सकता है कि आपके लिए क्या अच्छा और क्या बुरा है। जब मैं विग टेस्ट कर रही थी तो मुझे सेल्फ डाउट हुआ कि क्या मैं अच्छी दिखना चाहती हूं? एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा होने के नाते आपसे उम्मीदें होती है अच्छा दिखने की। इसलिए मुझमें ऐसी फीलिंग रही? लेकिन जब मैंने सोचा और यह मुझे अहसास हुआ कि मैं अपने लिए अच्छा दिखना चाहती हूं। अगर मैं स्कार्फ पहनने के मूड में हूं तो मैं बिल्कुल यह करूंगी। अगर मैं बिना स्कार्फ के चलना चाहूं तो भी मैं फ्री हूं और मैं ऐसा करूंगी। सिर्फ यह पता होना चाहिए आपको क्या अच्छा लग रहा है और आपके लिए क्या बेस्ट काम कर रहा है। तो इसलिए हर मौके को आने दीजिए। सनशाइन की तरफ ध्यान दीजिए, एक दिन में एक बार सही। थैंक्यू प्रियंका आपने मुझे मेरा नया लुक दिलवाया।’

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up