इंडोनेशिया के सुम्बा द्वीप में मंगलवार को रिक्टर पैमाने 6.० की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे चार दिन पहले सुलावेसी द्वीप में भूकंप और सुनामी के चलते 832 लोगों ने जान गंवा दी थी।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि मंगलवार को भूकंप क ेबाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई और जान एवं माल की हानि की खबर भी नहीं है।
मौसम विज्ञान और भू-भौतिकी एजेंसी ने कहा कि भूकंप 66 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम सुम्बा तिमूर के महाद्वीप के किनारे समुद्र तट के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई पर सुबह 7.16 बजे आया।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ।