कलर्स पर टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 12’ शुरू हो चुका है। सलमान खान ने इस शो की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है। कहा जा रहा है कि इस शो ने पहले ही दिन सबका दिल जीत लिया है। शो की शुरुआत में ही सलमान ने बताया सभी जोड़ियो से परिचय करा दिया है। इस बीच सलमान ने जयपुर की पठान सिस्टर्स सबा खान और सोमी खान की विचित्र जोड़ी के बारे में भी लोगों को बताया। आपको बता दें कि शो में बिग बॉस में पहली बार दो बहनों ने एंट्री हुई है। शो में एंट्री करते ही दोनों बहनों ने अपने हूनर का खुलासा करते हुए बताया कि वे फेस रीडिंग में माहिर हैं।
पठान सिस्टर्स सोमी खान और सबा खान जो जयपुर की रहने वाली हैं। होटल इंडस्ट्री में काम करने वाली ये खान सिस्टर्स खुद को लोगों के चेहरे पढ़ने में एक्सपर्ट बताती हैं। इसके बाद सलमान इन दोनों को शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के चेहरे दिखाकर उनके बारे में पूछते हैं। सलमान ने पठान सिस्टर को फेमस टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड की तस्वीर दिखाते कहा कि आपको इनका चेहरा देखकर क्या लगता है। इस पर पठान सिस्टर ने कहा कि सृष्टि बहुत ही स्वीट हैं। इनसे हमारी खूब जमेगी।
सलमान ने फिर कॉमनर कंटेस्टेट शिवाशीष की फोटो दिखाई और फिर वहीं सवाल पूछा। इस पर पठान बहनों ने कहा कि ये असल में हैं वह दिख नहीं रहे हैं। शिवाशीष की फोटो देखकर उन्होंने शिवाशीष को ठंडू कहा।
इसके खत्म होते ही एक्सपर्ट्स सृष्टि के साथ टास्क में खान सिस्टर्स में से सोमी खान को तोपों की सलामी देते हुए मुंह काला करने करने का टास्क दे दिया। इसके बाद सोमी, सबा और सृष्टि ने बिग बॉस के घर में रखा कदम। घर में पहले से मौजूद लोगों ने तीनों की स्वागत किया।