मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में मनायें

मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में मनायें

मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिये रविवार को कुर्साकांटा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी विजय कुमार सिन्हा ने की। सीओ ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाने की अपील की।

थानेदार भानू प्रताप सिंह ने कहा कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा। थानेदार ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक दर्जन जगहों पर करतब दिखाने वाली टीम को अनुज्ञप्ति दी गई। उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासन को सहयोग करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर दारोगा छोटे लाल चौहान, भरत प्रसाद यादव, नागेंद्र सिंह, सरोज ठाकुर, रामनाथ गुप्ता, अभय दुग्गड़, डा.सदरे आलम, मुखिया अनवार फौजी, मो.शमीम, मो. वारिश, राजेश यादव, सुभाष साह, विकास साह, प्रणव गुप्ता, दिनेश मंडल, दुर्गानंद विश्वास, मुरली देवानियां, झमेली ठाकुर, गोपाल साह व दर्जनों लोग मौजूद थे।

वहीं जोकीहाट में मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर महलगांव थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता थानेदार प्रेम बल्लब मिश्रा ने की। बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम त्योहार मनाये जाने को लेकर रणनीति तैयार की गई। उपद्रव मचाने वाले व अफवाह फैलाने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि भीड़ की विडियोग्राफी भी की जाएगी। इधर मुहर्रम त्योहार को लेकर क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है। इसके साथ ही उपद्रव मचाने वाले संभावित लोगों को चिंहिंत किया जा रहा है। इसमें थाना के सभी पुलिस कर्मी, पंचायत जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up