बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर सत्संग भवन के पास रविवार सुबह भाभी से विवाद होने पर देवर शिव कुमार उर्फ शिबू (25 वर्ष) ने पेट में चाकू मारकर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल बबरगंज थाने से दस कदम की दूरी पर है। इसके बावजूद पुलिस को पांच घंटे बाद घटना की जानकारी मिली।
परिजन दोपहर दाह-संस्कार के लिए शव बरारी घाट ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोहद्दीनगर मोहल्ले के रास बिहारी साह का छोटा बेटा शिबू पिता के साथ इलेक्टॉनिक्स काम के साथ किराये पर डीजे लगाने का काम करता था। पुलिस ने रासबिहारी का बयान दर्ज कर लिया है।
थानेदार ने बताया कि अर्चना देवी पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। इस बीच, देवर की खुदकुशी की खबर सुनते ही भाई राकेश साह और भाभी अर्चना देवी घर से निकल गए। पुलिस दोनों को तलाश रही है।