30 घंटे बाद भी बगड़ी बाजार में नहीं बुझी आग,

30 घंटे बाद भी बगड़ी बाजार में नहीं बुझी आग,

कोलकाता के बगड़ी बाजार में कल रविवार को लगी आग 30 घंटे बाद भी नहीं बुझाई जा सकी है। सोमवार की सुबह भी आग की लपटें दिखाई दे रही थी। बेकाबू आग को बुझाने के लिए रात भर ऑपरेशन चला, जो कि अब भी जारी है।

बताते चलें कि दो माह पहले ही राज्य अग्निशमन विभाग ने कोलकाता के व्यापार केंद्र कहे जाने वाले बुराबाजार में स्थित बगड़ी बाजार की छह मंजिला इमारत को क्लियरेंस दिया था। आग में लगभग 400 दुकानें जलकर खाक हो गई। आग से व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है।

तृणमूल के महासचिव और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि सरकार बार-बार बाजार अधिकारियों से सुरक्षा उपायों के लिए आग्रह कर रही थी। प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो इस हादसे से बचा जा सकता था। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुपस्थिति में पार्थ सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। बताते चलें कि ममता फिलहाल यूरोप के 12 दिवसीय दौरे पर हैं।

वहीं विपक्षी नेताओं ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सुरक्षा उपायों के न होने के बावजूद दुकानों को फायर क्लियरेंस दिया गया जो कि गलत है। पूरे मामले में कहां चूक हुई है इस बात की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। राज्य विधानसभा में वामपंथी नेता सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि कहा कि उचित अग्नि सुरक्षा उपायों के न होने के बावजूद इमारत को फायर क्लियरेंस कैसे दे दिया गया? इसकी जांच होनी चाहिए।

बगड़ी बाजार में लगी आग ने कोलकाता के नंदराम मार्केट में 2008 में लगी भीषण आग की यादें ताजा कर दी। 2008 में नंदराम मार्केट में आग से हजारों दुकानें नष्ट हो गई थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up