CBSE Class 10 science paper 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुकवार को दसवीं कक्षा
का अंग्रेजी का पेपर आयोजित किया। अधिकांश विद्यार्थियों और टीचरों ने परीक्षा के बाद कहा कि पेपर आसान था। सभी प्रश्न सिलेबस में से
पूछे गए थे। सिलेबस से बाहर कुछ भी नहीं था।
भोपाल के सेंट मेरी स्कूल के छात्र रवि वर्मा ने कहा कि पेपर आसान था। सब कुछ सिलेबस में से ही पूछा गया था। उसी स्कूल के एक अन्य
छात्र अक्षत ने कहा कि बहुत से प्रश्न प्रैक्टिकल एक्सपेरिमेंट पर बेस्ड थे।
मदर टेरेसा हाईस्कूल के छात्र अमन वर्मा ने कहा कि मुझे पेपर काफी लंबा लगा। न तो मैं और न ही मेरे दोस्त पेपर पूरा कर पाए।
बिहार में पटना के Notre Dame Academy की छात्रा देवांशी ने कहा कि डायग्राम से जुड़े 7 प्रश्न आने की वजह से पेपर काफी लंबा हो गया था। हालांकि प्रश्न सीधे थे।
उत्तराखंड में देहरादून के स्कोलर होम की प्रिंसिपल छाया खन्ना ने कहा कि पेपर आसान था।
Notre Dame Academy के फिजिक्स के टीचर विनोद खन्ना ने कहा कि रेय डायग्राम ICSE के पैटर्न पर था। सभी प्रश्न टेक्स्ट बुक से थे। प्रश्न कॉमन और परंपरागत थे। इसी स्कूल में बायोलॉजी की टीचर मोना ने कहा कि बायोलॉजी सेक्शन के प्रश्न एनसीईआरटी में से पूछे गए थे। केमिस्ट्री की टीचर आभा चौधारी ने कहा कि केमिस्ट्री के प्रश्न सबसे मुश्किल थे। जिन स्टूडेंट्स ने एनसीईआरटी नहीं कवर की होगी उन्हें दिक्कत आई होगी।