Asia Cup 2021 date and time

Asia Cup 2021 date and time

एशिा कप शुरू होने में महज एक दिन बचा है। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2021 का पहला मैच खेला जाना है। एशिया कप के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेले जाएंगे। एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

एक नजर एशिया कप के पूरे शेड्यूल पर- 

डेट मैच डिटेल मैदान समय
15 सितंबर बांग्लादेश vs श्रीलंका (ग्रुप B) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शाम 5 बजे से
16 सितंबर पाकिस्तान vs हांगकांग (ग्रुप A) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शाम 5 बजे से
17 सितंबर श्रीलंका vs अफगानिस्तान (ग्रुप B) शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी शाम 5 बजे से
18 सितंबर भारत vs हांगकांग (ग्रुप A) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शाम 5 बजे से
19 सितंबर भारत vs पाकिस्तान (ग्रुप A) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शाम 5 बजे से
20 सितंबर बांग्लादेश vs अफगानिस्तान (ग्रुप B) शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी शाम 5 बजे से
21 सितंबर TBC vs TBC, सुपर फोर, 1st मैच

TBC vs TBC, सुपर फोर, 2nd मैच

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

शाम 5 बजे से
23 सितंबर TBC vs TBC, सुपर फोर, 3rd मैच

TBC vs TBC, सुपर फोर, 4th मैच

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

शाम 5 बजे से
25 सितंबर TBC vs TBC, सुपर फोर, 5th मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शाम 5 बजे से
26 सितंबर TBC vs TBC, सुपर फोर, 6th मैच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी शाम 5 बजे से
28 सितंबर TBC vs TBC, फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शाम 5 बजे से
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up