सुपरस्टार सलमान खान का शो बिग बॉस जल्द ही ऑनएयर होने वाला है। शो का प्रीमियर 16 सितंबर को होना है और शो के लिए सलमान काफी मेहनत कर रहे हैं। दरअसल, उन्होंने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। सलमान इस फोटो में काफी मस्कुलर नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, ‘इस तरह मैं बिग बॉस की तैयारी कर रहा हूं। वैसे इस फोटो में सलमान का लुक भी अलग है। इस फोटो में सलमान फ्रेंच कट शेव में नजर आ रहे हैं।’
बंदगी ने शो को लेकर कही ये बात
बंदगी ने कहा, ‘मैं इस शो के नए सीजन के लिए बहुत खुश हूं, लेकिन मुझे थोड़ा बुरा भी लग रहा है। मुझे यकीन है कि मैं जब ये शो देखूंगी तो मुझे जलन होगी। मुझे लगेगा कि ये अनजान लोग मेरे घर में क्या कर रहे हैं।’
बंदगी ने आगे कहा, ‘2 दिन पहले ही मैं पुनीश से कह रही थी कि ये कितना अजीब होगा हमारे लिए किसी और को बिग बॉस के घर में देखना। ये तो हमारी जगह थी।’
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले गोवा में शो को लॉन्च किया गया था। इस दौरान भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया भी इवेंट में आए थे और उन्होंने बताया था कि वो इस शो की पहली ऑफिशयल जोड़ी है।