अमेरिका ने कहा है कि वह ईरान पर प्रतिबंधों को लागू न करने वाले देशों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ेंगी और सीधा असर उभरते देशों की अर्थव्यवस्थाओं को होगा।
अमेरिका में आर्थिक और कारोबारी मामलों की सहायक मंत्री मनीषा सिंह ने अमेरिकी संसद के समक्ष के कहा कि हम ईरान से तेल निर्यात को शून्य के स्तर पर लाना चाहते हैं। इन प्रतिबंधों से किसी देश को कोई छूट नहीं दी जाएगी। अमेरिका ने मई में ईरान के साथ हुई परमाणु डील को खत्म कर दिया था। इसके बाद ट्रंप प्रशासन ने चार नवंबर से नए प्रतिबंधों को लागू करने का फैसला किया है।