RRB ने 90,000 पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को किया सावधान

RRB ने 90,000 पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को किया सावधान

Railway Recruitment 2021: रेलवे में निकली 90 हजार पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन कर रहे युवाओं को रेलवे भर्ती बोर्ड ने ठगों से सावधान किया है। रेलवे ने अपनी वेबसाइट और तमाम अखबारों में विज्ञापन जारी कर उम्मीदवारों को संदेश दिया है कि वह रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले लोगों के झांसे में न आएं। रेलवे ने कहा है कि रेलवे भर्ती परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड है। सेलेक्शन पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया में मैनुअल कुछ भी नहीं होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) बिना किसी गड़बड़ी और पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुजफ्फरपुर रेलवे भर्ती बोर्ड ने भी उम्मीदवारों से कहा है कि आप रेलवे में नौकरी योग्यता के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष है। चयन सिर्फ योग्यता के आधार पर ही होगा।

आरआरबी ने कहा- बेइमानों, दलालों, ठगों से सावधान रहें, जो गैर-कानूनी तरीक से नौकरी दिलाने के झूठे वायदे करके उम्मीदवारों को गुमराह कर सकते हैं।

– लिखित परीक्षाओं के लिए ओ.एम.आर. उत्तर पुस्तिकाओं का इस्तेमाल किया जाता है और मूल्यांकन कंप्यूटराइज्ड मशीनों द्वारा किया जाता है।

– रेलवे भर्ती बोर्ड न तो कोई कोचिंग क्लास संचालित करता है और न ही संदर्भ के लिए किसी पुस्तक का सुझाव देता है। भर्ती या ट्रेनिंग के लिए किसी व्यक्ति या एजेंसी को प्राधिकृत नहीं किया गया है।

फौरन अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं
– सलाह के लिए 0172-2730093 पर भी कॉल कर सकते हैं

और अधिक जानकारी के लिए rrbcdg.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up