प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी की 15 सितंबर को देश में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की। इस दौरान देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने 4 साल में जो लक्ष्य हासिल किया है, वह बीते 60 से 70 सालों में नहीं किया जा सका। इस दौरान पीएम मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आम लोगों के साथ ही बॉलिवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, उद्योगपति रतन टाटा और आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव से भी बातचीत की।
