देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 219.47 अंकों की मजबूती के साथ 37,937.43 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 74 अंकों की मजबूती के साथ 11,443.9० पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 3० शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 221.33 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 37,939.29 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 5० शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 73.6अंकों की बढ़त के साथ 11,443.5० पर खुला।
रुपया में तेजी
बीते दिनों के मुकाबले रुपये में आज मजबूती दिखी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 49 पैसे मजबूत होकर 72.69 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन भी रुपये में अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी। मंगलवार के डॉलर के मुकाबले रुपया 51 पैसे की मजबूती के साथ 72.19 के स्तर पर बंद हुआ था।