अभिषेक ने बीवी को यहां किया था प्रपोज

अभिषेक ने बीवी को यहां किया था प्रपोज

अभिषेक बच्चन इस वक्त टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी अगली फिल्म मनमर्जियां का वर्ल्ड प्रीमियर अटैन करने पहुंचे हैं। यहां उनके साथ फिल्म के दूसरे एक्टर्स तापसी पानू, विकी कौशल और डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी मौजूद हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर अभिषेक ने इंटरव्यू देते हुए इस बात का खुलासा किया कि पिछली बार जब वो यहां आए तो उन्होंने ऐश्वर्या राय को प्रपोज किया था। जिसके बाद दोनों की शादी हुई थी। लेकिन इस बार यहां आने से पहले ऐश्वर्या ने अभिषेक से कहा था कि दोबारा ऐसी कोई हरकत मत करना। अभिषेक ने ये सब मजाकिया अंदाज में कहा और वहां मौजूद लोग भी अभिषेक के इस मजाक पर हंस पड़े।

अभिषेक को मिला ‘हसबैंड मटेरियल’ का टाइटल… 
‘टोरंटो इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल’ (टीआईएफएफ) में शामिल होने वाले सभी लोगों को आईडेंटिटी कार्ड दिए जाते हैं, लेकिन अभिषेक बच्‍चन को मिला आईडी कार्ड कुछ ऐसा था, जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल अभिषेक बच्‍चन ने खुद अपने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उनका आईडी कार्ड साफ नजर आ रहा है। इस कार्ड में अभिषेक के नाम के नीचे लिखा है, ‘हसबैंड मेटेरियल’। अपने मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए अभिषेक ने इस बात भी चुटकी लेने में देर नहीं की। अभिषेक ने इस आईडी कार्ड का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आपको नहीं लगता कि अब समय आ गया है, जब मैं उन्‍हें बता दूं कि मैं शादीशुदा हूं??’

बता दें कि कार्ड पर लिखा गया ये कैप्‍शन अभिषेक की फिल्‍म ‘मनमर्जियां’ के किरदार से जुड़ा है। इस फिल्‍म में अभिषेक एक सिख लड़के के किरदार में हैं, जिससे तापसी पन्नू की शादी होने जा रही है। 6 से 16 सितंबर तक चलने वाले टोरंटो इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में ‘मनमर्जियां’ के अलावा ‘मंटो’, ‘मर्द को दर्द नहीं होता’, ‘बुलबुल केन सिंग’ और ‘रियसो’ जैसी फिल्‍में भी दिखाई जाएंगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up