नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवाओं से 62 लाख रुपये ठगे

नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवाओं से 62 लाख रुपये ठगे

जमालपुर में बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का का मामला सामने आया है। गुरुवार को ठगी के शिकार लोग आदर्श थाना जमालपुर पहुंचे और फर्जी कंपनी की जांच करने और राशि दिलाने को लेकर प्रदर्शन किया। एक पीड़िता ने कंपनी के डायरेक्टर, सहायक डायरेक्टर, मैनेजर, ऑफिस कर्मचारी सहित अन्य छह के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है।

पीड़ित आवेदक सह बरियारपुर के दीवानी टोला निवासी शिव किशोर मंडल की पत्नी सारिका सुमन देवी ने बताया कि जुबली वेल चौक स्थित अर्थव वेल्फेयर सोसाइटी के बिहार हेड अमित कुमार, अमित, संजय कुमार मंडल, दीपांती सक्सेना सभी बड़ी केशोपुर मोहनपुर जमालपुर निवासी हैं। इन लोगों की मेरे पति से मुलाकात दौलतपुर में हुई थी। नौकरी दिलाने के नाम पर हमें वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सोसाइटी के डायरेक्टर धनश्याम तिवारी और सहायक डायरेक्टर अविनाश तिवारी से बातचीत करायी थी।

इसके बाद मेरे पति को भागलपुर के डिस्ट्रिक्ट को-ऑडिनेटर के पद पर नौकरी का लेटर दिया था। ग्राम स्तर पर शिक्षित बेरोजगार महिला-पुरुष से 3500 लेने और बाद में राशि लौटा देने की बात कही थी। महिला का कहना है कि उसने मुंगेर, भागलपुर और लखीसराय के 150 बेरोजगार लोगों को इससे जोड़ा तथा नौकरी लेटर की राशि सवा पांच लाख रुपये सुमित, अमित, दिपांती सक्सेना, संजय, घनश्याम, अविनाश सहित अन्य के कहने पर जमा करवाया था।

अब कंपनी के अधिकारी बिहार और झारखंड के कई जिलों के 1765 बेरोजगारों से 62 लाख रुपये की ठगी कर ऑफिस में ताला जड़कर फरार हो गये। पीड़ितों में जमुई के विवेक कुमार, साहेबगंज के मनोहर कुमार, दिनेश, पप्पू, श्याम, प्रीतम, आशा, लक्ष्मी, प्रियंका सहित अन्य शामिल हैं। इधर जमालपुर पुलिस ने बताया कि कंपनी के सदस्यों द्वारा ठगी के मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल जुबली वेल चौक स्थित अथर्व वेल्फेयर सोसाइटी के ऑफिस में ताला जड़ा पाया गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up