मतदान शुरू, सिन्हा कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा

मतदान शुरू, सिन्हा कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा

औरंगाबाद जिले के पांच अंगीभूत कॉलेजों में शनिवार को मतदान शुरू हुआ। सिन्हा कॉलेज में 11 बूथों पर मतदान शुरू हुआ। सभी कॉलेजों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हुआ। बीच बीच में कुछ जगहों पर हंगामा भी हुआ जिसे पुलिस अधिकारियों ने शांत कराया। सिन्हा कॉलेज में वोट देने से रोकने का aarop लगाते हुए एक छात्रा ने हंगामा किया। कुछ महिला सिपाहियों के साथ यहां उक्त छात्रा की बहस हुई जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर एसआई प्रमोद कुमार पहुंचे और समझा बुझा कर मामले को शांत किया।

प्रत्याशियों को कैंपस से निकाला बाहर
सिन्हा कॉलेज में कुछ लोगों द्वारा चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया गया जिसके बाद सभी प्रत्याशियों को बाहर निकाल दिया गया। इस दौरान भी हंगामा हुआ। अभाविप और महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों ने प्रशासन पर भेद भाव का आरोप लगाया। हालांकि सभी लोगों को बाहर निकाल कर केवल मतदाताओं को अंदर आने की अनुमति दी गयी। इस दौरान एक सूचना प्रसारित की जाती रही कि वोट देने के बाद मतदाता बाहर निकल जाए।

नवीनगर में आपस में भिड़े छात्र
नवीनगर में अनुग्रह नारायण कॉलेज में छात्रों के बीच भिड़ंत हो गई। इसके बाद मार पीट की स्थिति उत्पन्न हो गयी। छात्रों को समझा कर कॉलेज से दूर ले जाया गया। इसकी सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारियों को दी गयी जिसके बाद सीआरपीएफ और अन्य बलों को यहां भेज दिया गया। सुरक्षा बलों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।

लगातार टकराव की बनी हुई है आशंका
छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार को टकराव की स्थिति बनी रही। सिन्हा कॉलेज के समीप कई बार दो गुटों में बहस भी हुई लेकिन यहां मौजूद सुरक्षा बलों ने उन्हें हटा दिया। छात्र संघ चुनाव में अभाविप, महागठबंधन, छात्र जदयू के प्रत्याशी मैदान में हैं।

कॉलेज के बाहर लगी लंबी कतार
छात्र संघ चुनाव में छात्रों के बीच उत्साह चरम पर है। कॉलेजों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है जिसकी उम्मीद कॉलेज प्रबंधन को भी नहीं थी। ज्यादा भीड़ होने की सूचना पर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पी.एन. साहू पहुंचे और मतदान कर चुके लोगों को बाहर निकाला। कैन्टीन में बैठे लोगों को भी बाहर निकाला गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up