राजधानी के सरकारी व नगर निगम के स्कूलों के लिए लगभग 15 हजार नियमित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया इस साल भी पूरी नहीं हो पाएगी। दिल्ली अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने हाईकोर्ट से शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के लिए फरवरी, 2019 तक का समय मांगा है।
जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल के समक्ष डीएसएसएसबी ने इस बारे में अर्जी दाखिल की है। इसके अनुसार तय समय पर नियुक्ति प्रक्रिया इसलिए पूरी नहीं पाएगी क्योंकि इसके लिए जिस कंपनी से करार हुई थी वह इतने कम समय में आनलाइन परीक्षा पूरी करने में असमर्थ है। पहले नियुक्ति प्रक्रिया अक्तूबर, 2021 तक पूरी होनी थी। डीएसएसएसबी ने हाईकोर्ट में कहा है कि उसने इस बार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा आनलाइन कराने का निर्णय लिया था। साथ ही कहा है कि उसने इसके लिए केंद्रीय मानवसंसाधन मंत्रालय से संबंद्ध कंपनी ईडीसीआईएल से आनलाइन परीक्षा कराने का करारा किया और मई 2021 के मध्य से 65 श्रेणी में 15 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती परीक्षाएं आनलाइन कराने का आग्रह किया।
बोर्ड ने हाईकोर्ट को बताया कि इसके लिए कंपनी से कई बार आग्रह किया ताकि तय समय में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो सके। डीएसएसएसबी ने हाईकोर्ट को बताया है कि बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति होने और समय कम होने के कारण ईडीसीआईएल सभी 65 श्रेणी में शिक्षकों के आनलाइन परीक्षाएं पूरी कराने में असमर्थ है। डीएसएसएबी ने यह जानकारी देते हुए हाईकोर्ट से सरकारी व निगम स्कूलों के लिए 16 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के लिए फरवरी, 2019 तक का वक्त देने की गुहार लगाई है। हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर, 2017 को गैर सरकारी संगठन सोशल जूरिस्ट की डीएसएसएसबी को अक्तूबर, 2021 तक 15 हजार नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था।
कुछ श्रेणी में आनलाइन तो कुछ श्रेणी में आफलाइन होगी परीक्षाएं
डीएसएसएसबी ने हाईकोर्ट को बताया है कि अब कुछ श्रेणी में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा आनलाइन और कुछ में आफलाइन होगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि जिस कंपनी से आनलाइन परीक्षा कराने का करार हुआ है, वह इसे तय समय में करने में असमर्थ है। कुल 65 श्रेणी में लगभग 16 हजार नियमित शिक्षकों की नियुक्ति होगी। हालांकि बोर्ड ने हाईकोर्ट को बताया है कि कुछ श्रेणी की परीक्षाएं हो गई है और कुछ श्रेणी में होने वाली है।
अतिथि शिक्षकों को भी मिल सकता है सेवा विस्तार
यदि डीएसएसएसबी तय समय में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति करने में विफल रहती है तो दिल्ली सरकार के स्कूलों में अध्यापन का काम कर रहे करीब 20 हजार अतिथि शिक्षकों को सेवा विस्तार मिल सकता है। हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के विशेष आग्रह पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसे देखते हुए अक्तूबर, 2021 तक अतिथि शिक्षकों की सेवाएं लेने की अनुमति दे दी थी। अब जानकार बता रहे हैं कि चूंकि डीएसएसएसबी तय समय में नियमित शिक्षकों की भर्ती नहीं कर पा रही है, ऐसे में हाईकोर्ट से सरकार के आग्रह पर अतिथि शिक्षकों को सेवा विस्तार मिल जाए।
विरोध करेंगे
सोशल ज्यूरिस्ट की ओर से अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को डीएसएसएसबी की इस मांग का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने पहले ही जब सब कुछ तय कर दिया था तो इसका पालन क्यों नहीं किया गया।
आंकड़े
- दिल्ली सरकार के स्कूल के लिए- 9232 पद। इन पदों के लिए 31 जनवरी, 2021 तक आवेदन भरे गए। इसके; लिए 7.5 लाख आवेदन आए हैं।
- तीनों नगर निगमों के स्कूलों के लिए- 5906 पद है। इन पदों के लिए 15 सितंबर, 2017 तक आवेदन भरे गए थे। इनमें 1540 विशेष शिक्षक का पद भी शामिल है। इसके लिए एक लाख 15 हजार आवेदन आए हैं।
- बोर्ड ने नगर निगम शिक्षकों के लिए 4366 पदों के लिए नवंबर, 2017 में परीक्षा भी आयोजित किया था। लेकिन पर्चा लीक होने के कारण परीक्षा रद्द हो गई।
- सरकारी और नगर निगमों के स्कूलों में 16 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन 31 जनवरी, 2021 तक भरे जा चुके हैं और अक्तूबर 2021 तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होनी थी।