हमारा काम सीनियर नेताओं और युवाओं को जोड़ना है- राहुल गांधी

हमारा काम सीनियर नेताओं और युवाओं को जोड़ना है- राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पार्टी के महाधिवेशन को संबोधित किया। इस अधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारा काम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और युवाओं को जोड़ना है। बिना सीनियर नेताओं के कांग्रेस पार्टी आगे नहीं बड़ सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर काम देश के सभी लोगों, धर्मों और समुदायों के लिए करती है।

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। राहुल ने कहा कि अभी देश को बांटने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे देश को बांटते हैं और हम प्यार का प्रयोग करते हैं। हम भाइचारे का प्रयोग करते हैं।

लाइव अपडेट्स

10.15 AM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अधिवेशन में पहुंचे, ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

10.00 AM: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अधिवेशन में पहुंचीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अधिवेशन में हिस्सा लेने पहुंचे।

कांग्रेस अधिवेशन में राजनीतिक, आर्थिक, विदेश नीति और कृषि व रोजगार पर पेश किए जाने वाले प्रस्तावों पर युवा कार्यकर्ता अपनी बात रखेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम हुई विषय समिति की बैठक में महाधिवेशन में पेश किए जाने चारों प्रस्तावों के मसौदे को मंजूरी दे दी गई। करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इन सभी प्रस्तावों के मसौदे पर चर्चा में संचालन समिति और प्रदेशों के 70 नेताओं ने हिस्सा लिया।

सोनिया-मनमोहन भी बोलेंगे
महाधिवेशन की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण के साथ होगी। इसके बाद दोपहर में वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भी महाधिवेशन को संबोधित करेंगी। रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपना वक्तव्य देंगे। इसी दिन शाम को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समापन भाषण के साथ महाधिवेशन खत्म होगा। इस बीच, ‘सत्य की ताकत’ विषय पर भी चर्चा होगी।

गठबंधन का ऐलान संभव
महाधिवेशन में पारित किए जाने वाला राजनीतिक प्रस्ताव सबसे अहम हैं। क्योंकि, इस प्रस्ताव में पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति का खुलासा करेगी। पार्टी विपक्षी दलों के महागठबंधन की वकालत करती रही है, ऐसे में राजनीतिक प्रस्तावों में कांग्रेस लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को हराने के लिए महागठबंधन का ऐलान कर सकती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up