दिग्गज कंपनी एप्पल ने बुधवार को अपनी चौथी जनरेशन की नई ‘एप्पल वॉच सीरीज 4’ पेश की। एप्पल वॉच सीरीज 4 ईसीजी निकालने की सुविधा वाली दुनिया की पहली स्मार्टवॉच है।
नई जनरेशन की ‘एप्पल वॉच सीरीज 4’ ईसीजी करने वाली पहली स्मार्ट वॉच है। यह एक क्लिक पर आपका ईसीजी कर देगी और इसकी रिपोर्ट पीडीएफ फॉर्मेट में एप्पल एप में सेव हो जाएगी। एप्पल वॉच सीरीज 4 को 30 फीसदी बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। 40 एमएम और 44 एममए स्क्रीन के कोने मुड़े हुए होंगे ताकि हर एंगल से घड़ी को देखा जा सके। ईसीजी के साथ ही इसमे दो और खास फीचर जोड़े गए हैं। एप्पल वॉच सीरीज 4 में दिल की धड़कनों की गति की जानकारी भी मिलेगी।
धीमी हृदयगति और तेज गति की स्थिति में नोटिफिकेशन मिलेगा। सीरीज 4 के ईसीजी रिपोर्ट को एफडीए ने सही पाया है और इसे मंजूरी दी है। सीरीज 4 में एक नया फीचर है जो गिरने या फिसलने को भांप जाएगा और घड़ी में दर्ज इमरजेंसी नंबर पर फोन करने में मदद करेगा। अगर एक मिनट तक आप फोन नहीं करते हैं तो घटना की गंभीरता को देखते हुए यह खुद इमरजेंसी पर आपके गिरने की सूचना देगा। गोल्ड, सिल्वर और ग्रे रंग में उपलब्ध होगा। अभी इसे 26 देशों में लॉन्च किया जाएगा। इसे 14 सितंबर से ऑर्डर किया जा सकेगा और 21 सितंबर तक यह बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।
आईफोन 10 एस और 10 एस मैक्स पेश
आईफोन 10 एस और 10 एस मैक्स को पेश किया गया। 10 एस में 5.8 इंच ओएलईडी स्क्रीन दी गई है। वहीं 10 एस मैक्स में 6.5 इंच ओएलईडी स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में 2.3 गीगाहर्ट्ज हेक्साकोर A12 बॉयोनिक चिप प्रोसेसर है जो इसे 4 गुणा तेजी देता है। साथ ही यह कम बैटरी में ज्यादा काम करता है। दोनों में 12 मेगापिक्सल के ड्युअल कैमरा है और सात मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसका कैमरा ए12 बायोनिक चिप के साथ स्मार्टफोन पर अब तक का सबसे बेहतरीन फोटोग्राफी अनुभव देता है।