Happy Vinayaka Chaturthi 2021: आज है गणेश चतुर्थी। 10 दिनों तक बप्पा का चलने वाला उत्सव। किसी भी देव की पूजा हो, घर में मंगल कार्य हों, बिना गणपति की पूजा के कोई विधान पूरा नहीं होता। 10 दिन भक्त बप्पा को घर में विराजमान करते हैं और उन्हें मोदक का भोग लगाते हैं। महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, केरल में यह उत्सव बड़े ही जोर-शोर से मनाया जाता है। मान्यता है कि बप्पा अपने भक्तों के दुखों को दूर करने के लिए इन 10 दिनों में अपने भक्तों के पास आते हैं। इस मौके सभी एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं । इस गणेश चतुर्थी हम आपके लिए लाएं है बप्पा की ऐसी तस्वीरें जो आपका मन मोह लेंगी। इन तस्वीरें के साथ अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें बधाई संदेश:
