हर साल की तरह इस साल भी देश भर में गणपति उत्सव की धूमधाम देखने को मिलेगी। लेकिन इस बार तो छोटा परदा भी इस त्यौहार को लगातार पांच दिनों तक सेलिब्रेट करेगा। वैसे तो हर एक चैनल अपने फैंस के लिए इस खास मौके पर कुछ ना कुछ खास कर रहा है। लेकिन स्टार प्लस परइस गणेश पूजा (अद्धभुत गणेश उत्सव) का जश्न चैनल के सभी कलाकार एक साथ मनाने वाले हैं। जी हां, इस साल स्टार प्लस के कई सीरियल के कलाकार मिलकर पांच दिन तक गणेश उत्सव मनाने वाले है और इसकी शुरुआत कल से यानि की 10 सितम्बर से हो चुकी है। इस दौरान कई सेलीब्रिटी इस जश्न में चार चांद भी लगाएंगे।
