जम्मू कश्मीरः सोपोर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला,

जम्मू कश्मीरः सोपोर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला,

जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकवादियों के क्षेत्र में छिपे होने की खुफिया खबर मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष ऑपरेशंस समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के जवानों सहित सुरक्षाबलों ने अरामपोरा क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया।

पलिस ने बताया, “जैसे ही क्षेत्र की घेराबंदी कड़ी की गई, आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।”एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। शैक्षणिक संस्थानों को भी दिनभर के लिए बंद रखने के लिए कहा गया है।

याद दिला दें कि कल बुधवार को भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। जम्मू में कटरा के समीप आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी। फायरिंग करते हुए आतंकी वहां से भाग निकले थे। पुलिस ने मौके से एक ट्रक को जब्त किया था। ट्रक में एक एके-47 और तीन मैग्जीन बरामद हुई थी। आतंकियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ट्रक के चालक और कंडक्टर से पूछताछ कर रही है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में आज दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान में बाधा डालने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया तथा आंसूगैस के गोले छोड़े। इस बीच प्रशासन ने किसी प्रकार की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर सोपोर में भारत संचार निगम लिमिटेड समेत सभी सेल्यूलर कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवायें बंद करवा दिये। उत्तरी कश्मीर में ट्रेन सेवायें पहले ही स्थगित कर दी गयी है तथा शैक्षिणिक संस्थानें भी बंद कर दी गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सुबह शुरू हुई मुठभेड़ के बाद आसपास के इलाकों के लोग वहां पहुंचे तथा पथराव करने लगे। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े।अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच झड़प जारी थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up