जानिए कौन बना मैन ऑफ द मैच और किन्हें चुना गया मैन ऑफ द सीरीज

जानिए कौन बना मैन ऑफ द मैच और किन्हें चुना गया मैन ऑफ द सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है। मंगलवार को आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 118 रनों से हराया। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सेंचुरी ठोकने वाले एलिस्टेयर कुक को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दो खिलाड़ियों को मिला। विराट कोहली और इंग्लैंड के सैम कुरेन मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

33 साल के लिए कुक ने पहली पारी में 71 और दूसरी पारी में 147 रनों की पारी खेली। उनका ये आखिरी टेस्ट मैच था। इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन बनाए। कुक के अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन और भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

20 साल के कुरेन ने पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 49 रन पर एक विकेट और दूसरी पारी में 23 रन पर दो विकेट हासिल किए। उन्होंने सीरीज के पांच मैचों में कुल 11 विकेट हासिल किए। वहीं भारतीय कप्तान ने पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 49 रन बनाए थे। हांलाकि दूसरी पारी में वो खाता भी नहीं खोल पाए। कोहली ने सीरीज में कुल 593 रन बनाए जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up