तमंचे के बल पर देवरों ने किया गैंगरेप,

तमंचे के बल पर देवरों ने किया गैंगरेप,

यूपी के अमरोहा से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में विवाहिता ने शौहर पर देह व्यापार में धकेलने और देवरों से सामूहिक दुष्कर्म कराने का आरोप लगाया है। देह व्यापार के लिए दलाल के हाथ बेच दिया। थाना पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। कोर्ट के आदेश पर पति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक विवाहिता का आरोप है कि उसका पति देह व्यापार का धंधा कराता है। शौहर उससे भी यह घिनौना कार्य कराना चाहता है। जिससे इंकार करने पर मारपीट करता है। आरोप है कि पति ने अपने भाइयों से तमंचे के बल पर दुष्कर्म कराया। एक दिन कहा कि तुझे दो लाख रुपये में दिल्ली बेच दिया है, दलाल आकर ले जाएगा। जिस पर वह अपने मायके आई। परिजनों को साथ लेकर थाने पहुंचे। पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अभियोग दर्ज नहीं किया। जिस पर कोर्ट का सहारा लिया। अदालत के आदेश पर पति अफरोज, महरोज, सहरोज, इमरान, सरफराज के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और देह व्यापार कराने का अभियोग पंजीकृत किया है। कोतवाली प्रभारी ऋषिराम कठेरिया ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up