मकान में काले साये का डर दिखाकर तांत्रिकों ने 16 लाख रुपये ठगे

मकान में काले साये का डर दिखाकर तांत्रिकों ने 16 लाख रुपये ठगे

आलमबाग में रहने वाले एक व्यक्ति को काले साये का डर दिखाकर तांत्रिकों ने उससे 16 लाख रुपये ठग लिए। तांत्रिकों के चक्कर में फंसकर पीड़ित को अपना मकान तक बेचना पड़ा। बावजूद इसके पीड़ित की समस्या का सामाधान नहीं हुआ। इस पर जब उसने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियों ने तंत्र शक्ति का इस्तेमाल करके पीड़ित को मारने की धमकी भी दी। अब पीड़ित ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिनमें उसका साला भी शामिल है।
आलमबाग के गढ़ी कनौरा में रहने वाले राज बहादुर सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। इस पर उसके साले बाराबंकी निवासी सुरेश सिंह ने बताया कि वह एक बाबा को जानता है। वह तंत्र-मंत्र से उसकी सारी दिक्कतें दूर कर देंगे। इसके बाद सुरेश ने फैजाबाद के मवेई निवासी बाबा मुन्ना सिंह और उसके साथियों प्रदीप, लाखन और दिलीप सिंह से उसकी मुलाकात कराई। इसके बाद वह लोग राज बहादुर के घर आये। इस दौरान बाबा मुन्ना सिंह और उसके साथियों ने राज बहादुर को बताया कि उसके मकान में प्रेत का साया है। अगर जल्द ही कोई उपाय नहीं किया गया तो उसका सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। हालांकि राज बहादुर को तांत्रिकों की बात पर यकीन नहीं हुआ।
हादसे के बाद सहम गया परिवार
इसी बीच राज बहादुर के बेटे का एक्सीडेंट हो गया। इस पर आरोपियों ने उसे बहकाया कि बेटे का एक्सीडेंट उसके मकान में मौजूद काले साये की वजह से ही हुआ। हादसे से घबराये परिवारीजन काले साये की बात पर यकीन कर बैठे और राज बहादुर ने तंत्र-मंत्र से उपाय कराने के लिए हामी भर दी। इसके एवज में आरोपियों ने राज बहादुर सिंह से 10 लाख रुपये की मांग की।
मकान बेचकर दिये रुपये
राज बहादुर सिंह का कहना है कि उसके पास तांत्रिकों को देने के लिए इतनी बड़ी रकम नहीं थी। इस पर उसने व उसके परिवार वालों ने मकान बेचने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने अपना मकान बेचकर बाबा व उसके साथियों को 10 लाख रुपये दे दिए और खुद किराये के मकान में रहने लगे। रुपये देने के बाद भी राज बहादुर की समस्या दूर नहीं हुई तो उसने आरोपियों से संपर्क किया। इस पर आरोपियों ने राज बहादुर से और 6 लाख रुपयों की मांग की। उन्होंने किसी तरह रुपये इक्ट्ठा करके आरोपियों को दिए। कुल 16 लाख रुपये देने के बावजूद भी परिवार में खुशहाली नहीं आई।
रुपये मांगने पर घर में घुसकर पीटा 
राज बहादुर ने बताया कि इसके बाद आरोपी उससे और रुपयों की मांग करने लगे। उन्होंने असमर्थता जताई तो आरोपियों ने धमकाया कि अगर रुपये नहीं दिए तो वह लोग तंत्रमंत्र से उसके परिवार को खत्म कर देंगे। राज बहादुर ने बताया कि कुछ महीने पहले आरोपी उसके किराये के मकान में पहुंचे और 62 हजार रुपये मांगने लगे। मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी देकर चले गए।
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा 
तांत्रिकों से प्रताड़ित राज बहादुर सिंह ने मामले की शिकायत आलमबाग पुलिस से की लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में अर्जी देकर न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने मुन्ना सिंह, प्रदीप, लाखन, दिलीप सिंह और सुरेश सिंह के खिलाफ अमानत में खयानत और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up