विदेश में मिल रही लगातार हार पर गिलक्रिष्ट ने बताया जीत का ‘फॉर्मूला’!

विदेश में मिल रही लगातार हार पर गिलक्रिष्ट ने बताया जीत का ‘फॉर्मूला’!

भारत को अफ्रीका के बाद इंग्लैंड में मिली हार से हर तरफ भारतीय टीम की आलोचना हो रही है। हो भी क्यों ना, भारत ने इस सीरीज में कई हाथ आए मौके गंवाए जिससे हार झेलने को मजबूर होना पड़ा। टीम इंडिया को विदेशों में मिल रही लगातार हार पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिष्ट ने सलाह दी है। गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारत के पास अच्छी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी है लेकिन उसे अपनी मानसिकता बदलने की जरुरत है, टीम इंडिया को मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ेगा।

इंग्लैंड दौरे पर भारत ने टी-20 सीरीज जीती लेकिन इसके बाद उसे वनडे और टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। गिलक्रिस्ट ने कहा कि विदेशों में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन मुझे लगता है कि भारत के पास संतुलित गेंदबाज के साथ बल्लेबाज भी है, जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली भी है।

वहीं जब गिलक्रिस्ट से विराट की कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब देने से मना कर दिया लेकिन उन्होंने माना की कोहली के सकारात्मक रवैया देखकर वह खुश है। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि मुझे कोहली की आक्रामकता पसंद है, विराट एक ऐसा कप्तान है जो अपनी टीम को हर हाल में जिताना चाहता है और उसका ये अंदाज मुझे काफी अच्छा लगता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up