पेरिस में दो ब्रिटिश पर्यटक सहित सात लोग चाकू हमले में घायल हुए है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार जांच से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हमला करने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह अफगान मूल का है। पुलिस ने कहा कि सात घायल लोगों में से चार गंभीर स्थिति में हैं।
अभी इस हादसे को आतंकी हमले की नजर से नहीं देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने सड़कों पर चल रहे अजनबियों को लक्ष्य बनाया था. वहीं, पुलिस का कहना है कि सात घायल लोगों में से चार की हालत बहुत गंभीर हैं। यह घटना राजधानी के पूर्वोत्तर में एक नहर के किनारे करीब 11:00 बजे (2100 जीएमटी) के ठीक बाद घटी।
वहां मौजूद एक सुरक्षा गार्ड ने इस घटना के संबंध में बताया कि उसने ऐसे आदमी को देखा, जिसने पहले से ही उन लोगों पर हमला किया था, जिन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की थी। उन्होंने आगे बताया कि हमलावर के हाथ में लोहे की रॉड थी, जिसे उसने पीछा करने वाले शख्स पर फेंकी दी और बाद में चाकू निकाल लिया। बहरहाल, पुलिस ने हमलावर पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।