दुकान बंद कर घर जा रहे केमिस्ट की गोली मारकर हत्या,

दुकान बंद कर घर जा रहे केमिस्ट की गोली मारकर हत्या,

किशनपुर (सुपौल) थाना क्षेत्र के आसनपुर कुपहा में शनिवार की देर रात एक दुकानदार की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक पवन सुतिहार (35) की कोसी पश्चिमी गाइड बांध पर कपड़ा और दवा की दुकान थी। मामले में परिजनों ने तीन नामजद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने एक नामजद कुपहा निवासी लक्ष्मी मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को लगभग तीन घंटे तक एनएच 57 को टॉल प्लाजा के पास जाम रखा।

बताया जा रहा है कि रोज की तरह पवन शनिवार की रात लगभग 10 बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। मिडिल स्कूल के पास पहले से घात लगाये बदमाशों ने उन्हें रोक कर सीने में गोली मार दी। पवन जब देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन और रिश्तेदार उन्हें खोजने निकले।

स्कूल के पास पवन का खून से लथपथ शव मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार एक नामजद की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है। हत्या के पीछे जमीन विवाद को कारण बताया जा रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up