भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के आखिरी टेस्ट में आर अश्विन चोट के चलते प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, उनकी जगह रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया। पांचवें टेस्ट से पहले चौथे टेस्ट के समय भी अश्विन की चोट बहुत चर्चा में रही थी, लेकिन अब वो विवाद बनती नजर आ रही है। चौथे टेस्ट से पहले उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था कि अश्विन 100 फीसदी फिट हो चुके हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक तब इन दोनों ने कहा था कि अश्विन फिट हो चुके हैं और चौथे टेस्ट में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। साउथम्प्टन में खेले गए चौथे टेस्ट में अश्विन असहज नजर आए। वहीं कप्तान विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट के टॉस के समय कहा कि अश्विन की इंजरी चौथे टेस्ट में खेलते से बढ़ गई। विराट का ये कमेंट रहाणे और शमी के कमेंट्स से बहुत अलग है।
इतना ही नहीं कोच रवि शास्त्री ने भी अश्विन को फिट बताया था। पांचवें टेस्ट में टॉस हारने के बाद विराट ने कहा था कि अश्विन की इंजरी बढ़ गई है। इतना ही नहीं पांचों टॉस हारने को लेकर भी वो काफी हैरान नजर आए थे।