अक्षय कुमार हिंदी फिल्म के सबसे अच्छे कलाकारों में से एक हैं। उनकी कई फिल्मों ने आपको काफी एंटरटेन किया है। अक्षय कुमार अकेले ऐसे अभिनेता हैं जो फिल्म को बिजनेस से ज्यादा समाज के हित में सोचकर बनाते हैं लेकिन पर्दे पर अक्षय कुमार की कई ऐसी फिल्में हैं जिसमें वह कभी कॉमेडी करते हुए नजर आए, तो कभी फौजी बनकर देश ही हिफाजत करते। कभी लंदन जाकर अपने भारत की अहमियत बताते हुए नजर आए, तो कभी खिलाड़ी के रूप में दर्शकों का दिल जीतते दिखाई दिए। 9 सितंबर को अक्षय कुमार अपना 52 वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। अक्षय कुमार के इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए हम लेकर आए हैं एक पोल। इसमें आपको बताना है कि अक्षय के कौन से किरदार ने आपको सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है।
पोल में हमने आपको दिए हैं अक्षय के चार बेस्ट किरदार, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ खुद को भी साबित किया है। इनमें इस साल ही रिलीज हुई फिल्म पैडमैन, गोल्ड, धड़कन और खिलाड़ियों के खिलाड़ी फिल्में शामिल हैं। आपको बस, अपनी पसंद के ऑप्शन पर क्लिक कर के रिप्लाई करना है।