सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए एक बड़ा चरण पूरा हो गया। राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) की सहायता से शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन भर्ती के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया। अब निदेशालय में तीन अफसरों की विशेष यूनिट (पीएमयू) बनाई जा रही है, जो पूरी चयन प्रक्रिया पर नजर रखेगी।
शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि भर्ती का जीओ जारी होने से पहले सभी औपचारिक प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार शिक्षक भर्ती का जीओ ड्राफ्ट शिक्षा निदेशालय पूर्व में सरकार को भेज चुका है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी इस पर सहमति दे चुके हैं। इसमें अतिथि शिक्षकों को वरीयता देने की संस्तुति की गई है। उधर, अशासकीय स्कूलों में कार्यरत मानदेयविहीन पीटीए शिक्षकों ने मानदेय श्रेणी में लाने की मांग की।
600 और एलटी शिक्षकों के होंगे प्रमोशन : विज्ञान वर्ग के 600 एलटी शिक्षकों के प्रमोशन की अड़चन दूर होने जा रही है। डिस्टेंस मोड की डिग्रियों की वजह से विज्ञान विषय के शिक्षकों के प्रमोशन पिछले कई महीनों से रुके हुए हैं। शिक्षा निदेशायल ने इन शिक्षकों के प्रमोशन के लिए सरकार से अनुमति मांगी है। इन्हें सशर्त प्रमोशन की सिफारिश की गई है।