लड़की को ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे बदमाशों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

नारायण पीपर ककराहा के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को छात्रा का अपहरण करने के इरादे से पहुंचे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पीटकर कर मार डाला। बदमाशों का चौथा साथी फरार हो गया। बदमाशों द्वारा प्रधानाध्यापिका पर पिस्तौल तानने पर बच्चों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर खेतों में काम करने वाली महिलाएं और पुरुष वहां पहुंचे और बदमाशों पर टूट पड़े।

पुलिस के मुताबिक सुबह 10:30 बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाश हथियार के विद्यालय में घुसे और सीधे प्रधानाध्यापिका नीमा कुमारी के दफ्तर में जा धमके। उन्होंने रामनाथ पासवान की बेटी के बार में पूछा। जब उन्होंने छात्रा के स्कूल नहीं आने की बात कही तो बदमाशों ने उनपर पिस्तौल तान दी। इससे प्रधानाध्यापिका बेहोश होकर गिर पड़ीं। यह देख बच्चे स्कूल से बाहर निकलकर शोर मचाने लगे। शोर सुनकर पास के खेतों में काम रहीं महिलाएं स्कूल पहुंचीं और बमाशों पर पर टूट पड़ीं। इस हमले से बदमाश घबरा गए। इसके बाद वहां और ग्रामीणों भी पहुंच गए।
उन्होंने चारों बदमाशों को घेर लिया व उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस बीच घटना की सूचना पर छौड़ाही ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को ग्रामीणों से बचाने के लिए कक्षा में बंद कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ ने पुलिस को खदेड़ दिया और कक्षा का ताला तोड़कर चारों बदमाशों बाहर निकाल कर फिर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर एक एक बदमाश भाग गया। जबकि तीन को लोगों ने पीट-पीट कर निढाल कर दिया। बाद पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसपी आदत्यि कुमार ने बताया कि तीन बदमाशों की पहचान कुंभी निवासी श्याम सिंह उर्फ बौना सिंह, कुख्यात मुकेश महतो व बौना सिंह के बहनोई रोसड़ा निवासी हीरा सिंह के रूप में हुई है। मारे गए बदमाशों में मुकेश महतो हाल में ही जेल से छूटा था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up