अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रक्षा मंत्री जिम मैटिस के साथ जबरदस्त मतभेदों के कारण उन्हें हटाना चाहते हैं। द वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि मैटिस को हटाने की अटकलें अब पहले से काफी ज्यादा वास्तविक हैं। मशहूर खोजी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की आगामी किताब ‘फियर : ट्रंप इन द व्हाइट हाउस’ में खुलासों के बाद इन अटकलों को बल मिला है।
बहरहाल, ट्रंप ने रिपोर्ट प्रकाशित होने के तुरंत बाद ऐसे किसी कदम से इनकार किया और कहा कि मैटिस बेहतरीन काम कर रहे हैं। मैटिस पहली भारत-अमेरिका 2प्लस2 वार्ता में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री माइक पोंपियो के साथ भारत में हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉब वुडवर्ड की नई किताब में रक्षा मंत्री जिम मैटिस के साथ राष्ट्रपति ट्रंप की बातचीत के बारे में इस सप्ताह हुए खुलासे के बाद व्हाइट हाउस में अधिकारी सक्रिय तौर पर चर्चा कर रहे हैं कि जब भी मैटिस पद से हटेंगे तो पेंटागन में कौन उनकी जगह लेगा।
वुडवर्ड ने दावा किया कि मैटिस ने अपने साथियों से कहा कि ट्रंप की समझ पांचवीं या छठी कक्षा के बच्चे जैसी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मैटिस अगले कुछ महीनों में किसी भी समय पद छोड़ देंगे। इससे एक दिन पहले मैटिस ने वुडवर्ड की किताब में उनकी टिप्पणी को खारिज कर दिया था।