अमेरिका के न्यूयॉर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरे अमीरात एयरलाइंस के एक विमान में 1० यात्री बीमार मिले जिन्हें यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान 14 घंटे का सफर तय कर यहां पहुंचा था।
न्यूयॉर्क सिटी मेयर के कायार्लय के प्रवक्ता राउल कंट्रेरास ने बताया कि अमीरात एयरलायंस का विमान 2०3, बुधवार सुबह करीब नौ बजे यहां उतरा। विमान में कम से कम 521 यात्री सवार थे जिसमें 19 लोगों ने अस्वस्थ महसूस किया। अस्वस्थ 19 यात्रियों में नौ लोगों ने अस्पताल में भर्ती होने से इंकार कर दिया।
रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र(सीडीसी)की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बीमारी का पता नहीं लग सका है, यात्रियों ने खांसी और बुखार जैसे लक्षण की शिकायत की।
हवाई अड्डा प्राधिकारण के अधिकारियों के अनुसार डबल डेक एयरबस 38० को टर्मिनल से दूर ले जाया गया ताकि अधिकारी स्थिति का मूल्यांकन कर सकें।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा स्थिति की निगरानी की जा रही है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को घटना से अवगत कराया गया।
