लोकतंत्र को बचाना हथियारों की दौड़ में शामिल होने जैसा:

लोकतंत्र को बचाना हथियारों की दौड़ में शामिल होने जैसा:

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरे फैलाने वाले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में  लोकतंत्र को बचाना हथियारों की दौड़ में शामिल होने जैसा है।

जुकरबर्ग ने कहा, फेसबुक की कोशिशों के बावजूद सोशल मीडिया पर ऐसे लोग हैं, जिनके पास पैसे की कमी नहीं है और जो समय के साथ चालाक होते जा रहे हैं।

ऐसे में उनसे मुकाबला करने के लिए हमें हर दिन तकनीकी रूप से ज्यादा मजबूत होना पड़ रहा है। जुकरबर्ग ने कहा कि जब आप लोगों को जोड़ने की कोशिश करते हैं तो आपको अच्छाई के साथ सेवाओं की बुराई करने वाले भी दिखाई देते हैं। फेसबुक में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अच्छे और बुरे को अलग करें।

जुकरबर्ग ने कहा, स्वतंत्र और साफ चुनाव हर लोकतंत्र में अहम है। 2016 चुनाव के दौरान हमने फेसबुक के जरिए ऐसे कई साइबर हमलों को नाकाम किया। लेकिन हम यह पता लगाने में नाकाम रहे कि अमेरिका की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए कुछ लोग बाहर काम कर रहे हैं।

इसके बाद से ही हम लगातार चुनावों से छेड़छाड़ की कोशिश करने वालों के खिलाफ अपनी सुरक्षा बढ़ा रहे हैं। इसी साल कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि फेसबुक के जरिए हैकर्स ने अमेरिकी चुनावों को प्रभावित किया। इसके लिए जुकरबर्ग को अमेरिकी संसद के सवालों का सामना करना पड़ा था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up