यह कंपनी लाई धमाकेदार ऑफर,

यह कंपनी लाई धमाकेदार ऑफर,

सस्ती विमानन सेवा प्रदान करने वाली कम्पनी-एयरएशिया ने बिग सेल प्रमोशन के साथ धमाकेदार वापसी की है। एयरएशिया का यह सेल यात्रियों को एशिया, आस्ट्रेलिया एवं अन्य देशों के 12० स्थानों से सस्ती दरों में जोड़ेगी। बिग मेंबर्स 19 फरवरी से 26 नवंबर 2019 के बीच की यात्रा के लिए 2 सितंबर से 9 सितंबर के बीच बुकिंग कर सकते हैं। उनके लिए ऑल-इन वन-वे किराया घरेलू उड़ान के लिए 999 रुपये एवं अंतरार्ष्ट्रीय उड़ान के लिए 1399 रुपये से शुरू होगा।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, यह ऑफर एयरएशिया के ग्रुप नेटवर्क यानि एयरएशिया इंडिया (उड़ान कोड आई5), एयरएशिया बेहार्द (उड़ान कोड एके), थाई एयरएशिया (उड़ान कोड एफडी) एवं एयरएशिया एक्स (उड़ान कोड डी7) पर उपलब्ध होगा। यह छूट एयरएशिया डॉट कॉम एवं एयरएशिया मोबाईल ऐप द्वारा की गई सभी बुकिंग्स पर लागू होगी।

999 रुपये से शुरू होने वाले ऑल-इन वन-वे किराए के साथ यात्री एयरएशिया द्वारा उड़ान सेवा दिए जाने वाले 21 घरेलू स्थानों, जैसे बेंगलुरु, नई दिल्ली, कोलकाता, कोच्चि, गोवा, जयपुर, चंडीगढ़, पुणे, गुवाहाटी, इंफाल, विशाखापट्नम, हैदराबाद, श्रीनगर, बागडोगरा, रांची, भुवनेश्वर, नागपुर, इंदौर, सूरत, अमृतसर और चेन्नई के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

अंतरार्ष्ट्रीय  यात्रा के लिए यात्री कुआलालम्पुर, बैंकॉक, क्राबी, सिडनी, ऑकलैंड, मेलबर्न, सिंगापुर, बाली आदि स्थानों के टिकट 1399 रुपये के शुरूआती ऑल-इन वन-वे किराए के साथ बुक कर सकते हैं। एयरएशिया बिग मेंबर्स अपने एयरएशिया बिग प्वाईंट्स द्वारा फ्लाईट रिडीम करके भी सेल का लाभ ले सकते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up