Asia Cup 2021

Asia Cup 2021

15 सितंबर से दुबई में शुरू होने वाले एशिया कप 2021 के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषित कर दी। मंगलवार को घोषित हुई 16 सदस्यीय टीम में अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ियों मोहम्मद हाफीज को जगह नहीं दी गई है। इसके साथ ही एक अन्य ऑलराउंडर इमाद वसिम को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने बताया कि बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज शान मसूद को पहली बार एकदिवसीय टीम में चुना गया है। उसने दो घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंटों में 1200 से ज्यादा रन बनाये हैं। 28 साल के इस खिलाड़ी ने 12 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। सरफराज अहमद की कप्तानी में टीम 16 सितंबर को क्वालीफायर के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। इसके तीन दिन बाद यानि 19 सितंबर को उनका मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा।

इंजमाम ने कहा, ” हमने खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लिया और इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। फिटनेस की कमी के कारण हाफीज और इमाद को टीम में जगह नहीं मिली है।

टीम:
सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम, शोएब मलिक, असिफ अली, हारिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमीर, जुनैद खान, उस्मान खान शिनवारी और शाहीन शाह अफरीदी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up