KBC 10: रेलवे में होते हुए PNR का फुलफॉर्म नहीं जानते थे सोमेश

KBC 10: रेलवे में होते हुए PNR का फुलफॉर्म नहीं जानते थे सोमेश

टीवी के पॉपलुर शो कौन बनेगा करोड़पति को शुरू हुए दो दिन हो गए हैं। मंगलवार को शो के दूसरे एपिसोड में बिहार के सोमेश कुमार चौधरी हॉट सीट पर बैठे। सोमेश बीते 9 साल से केबीसी में आने की कोशिश कर रहे थे और 10 वें सीजन में उनकी ये कोशिश सफल रही। सोमेश पेशे से टिकट परीक्षक हैं और उन्हें केबीसी से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई।

सोमेश ने गेम खेलते हुए जल्द ही अपनी तीनों लाइफ लाइन गवां दी। वो उस सवाल के जवाब पर अटक गए, जो उनकी जॉब से संबंधित था। सोमेश से प्रश्न किया गया कि रेलवे और एयर टिकट के संबंध में पीएनआर (पैसेंजर नेम रिकॉर्ड) में आर का क्या मतलब होता है? सोमेश रेलवे से होते हुए भी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने जनता की राय लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। हालांकि, बाद में सोमेश ने उम्दा खेलते हुए 25 लाख रुपये जीत लिए। बुधवार को भी सोमेश गेम को आगे खेलेंगे। बता दें कि सोमेश अपनी चारों लाइफलाइन इस्तेमाल कर चुके हैं। अगर सोमेश अगले प्रश्न को खेलते हैं और उसका गलत जवाब देते हैं तो उनकी राशि घटकर 12.5 लाख रुपये हो जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up