कंट्रोवर्सी और विवादों से जुड़े रहने वाले बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट कमाल आर खान ने एक बार फिर ट्विटर पर वापसी कर ली है। केआरके के ट्विटर पर आते ही बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने उनका वेलकम किया। इस दिग्गज हस्तियों में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है। जी हां, अमिताभ ने उन्हें ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कभी न कंट्रोल किए जाने वाले कमाल राशिद खान, सीधी बात करते हैं।’ बता दें कि कमाल राशिद खान बिग बॉस के सीजन के दौरान घर के अंदर अजीब और गुस्सैल रवैये से खूब सुर्खियां बटोंरी थी। इसके बाद ट्विटर पर फिल्म क्रिटक्स के तौर पर अपने बेबाक बयान देने को लेकर केआरके खूब सुर्खियों में रहे।
केआरके कई बार ट्विटर कंट्रोवर्सी में भी उलझते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद उन्हें ट्विटर ने सस्पेंड भी कर दिया। दरअसल, आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार्स’ का क्लाइमेक्स अपने ट्वीट के जरिए रिवील करने के बाद उनके ट्वीटर एकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था। बता दें कि केआरके अपने यूट्यूब अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं और फिल्मों के रिव्यूज देते हैं। केआरके की वापसी पर सत्यमेव जयते के डायरेक्टर मिलाप झावेरी और राम गोपाल वर्मा तक ने उनका स्वागत किया है। वहीं, राकेश रोशन ने केआरके की वापसी पर ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘अच्छा, बुरा और कंट्रोवर्शियल केआरके आ गया है।’