चंपावत में मां और बेटे-बहू की हत्या,

चंपावत में मां और बेटे-बहू की हत्या,

चम्पावत के चल्थी क्षेत्र के सिलाड़ गांव में बदमाशों ने एक वृद्ध महिला और उसके बेटे और बहू की हत्या कर लाखों रुपये के जेवरात लूट लिया। बदमाशों ने हत्या करने से पहले बहू के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया। रविवार को हुई इस वारदात का पता मंगलवार को तब चला, जब वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बदमाश जेवरात बेचने की कोशिश में टनकपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बड़ियाठ (कुल्हाड़ी) बरामद कर ली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एक आरोपी पुराना हिस्ट्रीशीटर है।

एसपी धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने बताया कि जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर सिलाड़ ग्राम पंचायत के चांचड़ी तोक में कृष्ण सिंह (55) पत्नी 48 वर्षीय पत्नी और मां पार्वती देवी (85) के साथ रहता था। दो सितंबर को कृष्ण सिंह और उसकी पत्नी रात दस बजे खाना खाकर रसोई में बैठे थे। जबकि उनकी मां दूसरे कमरे में सोई थी। पुलिस के अनुसार इसी दौरान तामली गांव का प्रीतम सिंह अपने साथी हरिपुरकलां हरिद्वार निवासी विकास के साथ वहां आ धमका। उसने सबसे पहले कृष्ण सिंह को धारदार हथियार से हमला कर मार डाला। इसके बाद उसकी पत्नी के सिर पर वार कर घायल कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसकी घायल पत्नी के साथ दुराचार किया और फिर उसकी भी हत्या कर दी। दो हत्याओं को अंजाम देकर प्रीतम और विकास घर खंगालने लगे। इसी दौरान कमरे में सो रही पार्वती देवी की नींद खुल गई। आरोपियों ने पार्वती देवी को भी गला दबा कर मार डाला। इसके बाद आरोपी घर से गलोबंद, सोने के कड़़े और नगदी लेकर फरार हो गए।

दो दिन बाद मिली जानकारी 
सिलाड़ी गांव में हुए इस ट्रिपल मर्डर की जानकारी दो दिन बाद ग्रामीणों को मिली। आरोपी बदमाशों ने रविवार देर रात वारदात को अंजाम दिया था। घटनास्थल के दो किमी के दायरे में कोई घर होने के कारण सोमवार को भी ग्रामीणों को वारदात की जानकारी नहीं मिली। मंगलवार को जब पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों को वारदात की जानकारी मिली।

मुकदमा दर्ज
चम्पावत के चल्थी क्षेत्र के सिलाड़ गांव में हुए इस ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने हत्या, दुष्कर्म और लूट का मामला दर्ज किया है। चल्थी चौकी पुलिस आरोपी बदमाश प्रीतम सिंह और विकास से पूछताछ कर रही है।

मृतक के बेटे गुजरात में करते हैं काम
सिलाड़ ग्राम पंचायत के चांचड़ी तोक निवासी मृतक कृष्ण सिंह के तीन बेटे हैं। तीनों बेटे गुजरात में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रीतम का मृतक कृष्ण के घर आना जाना लगा रहता था।

सोना बेचने के दौरान पकड़ा गए बदमाश
पुलिस के अनुसार वारदात के बाद आरोपी लूटे गए जेवरात बेचने टनकपुर पहुंचे थे। इस बीच मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि प्रीतम चोरी का सोना बेचने आया है। इस पर पुलिस ने जाल बिछाकर प्रीतम समेत दोनों आरोपियों को सोमवार रात टनकपुर में दबोच लिया। पूछताछ में प्रीतम ने हत्या और लूटपाट की जानकारी दी। पुलिस ने मंगलवार दोपहर आरोपियों की निशानदेही पर गांव जाकर तीनों के शव बरामद किए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up